Friday, December 27, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़यपूी में आंधी-पानी से 28 लोगों की मौत, सीएम योगी ने की...

यपूी में आंधी-पानी से 28 लोगों की मौत, सीएम योगी ने की मुआवजे की घोषणा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार को आई आंधी और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 28 लोगों की मौत हो गई. सबसे अधिक 8 मौतें उन्नाव जिले में हुईं. अधिकतर मौतें आकाशीय बिजली गिरने से हुई हैं. वहीं, दीवार और पेड़ गिरने से भी कुछ लोगों की जान चली गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए मरने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की राहत राशि तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
शनिवार शाम आंधी-तूफान, बारिश ने कई जिलों में जमकर कहर बरपाया. कुदरत के इस कहर में कई जिंदगियां उजड़ गईं. उन्नाव में 8, रायबरेली और कन्नौज में 5-5, आगरा में 3 और लखनऊ, कानपुर, बांदा, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर तथा मैनपुरी में 1-1 व्यक्ति की जान ले ली. राहत आयुक्त कार्यालय ने कुल 20 लोगों के मरने की पुष्टि की है. फिरोजाबाद में 10 घायल हुए हैं. आगरा में तीन घायल हुए और 10 पशुओं की मौत हो गई. तीन कच्चे मकान और एक झोपड़ी ढह गई. मैनपुरी में 20 पशुओं के मरने की भी सूचना है. इसके अलावा पीलीभीत में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments