नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 8 हजार 171 मामले सामने आए हैं और 204 मौतें हुईं।
उधर, http://covid19india.org के मुताबिक, मंगलवार सुबह तक संक्रमितों की संख्या 1 लाख 99 हजार 166 हो चुकी है। इससे पहले, सोमवार को महाराष्ट्र में 2361, तमिलनाडु में 1162, दिल्ली में 990, गुजरात में 423, उत्तरप्रदेश में 286, प. बंगाल में 271, राजस्थान में 269, हरियाणा में 265, मध्यप्रदेश में 194, कर्नाटक में 187, जम्मू-कश्मीर में 155 और बिहार में 138 मरीज मिले। इनके अलावा 6,414 मरीज और बढ़े, लेकिन किन राज्यों में यह स्पष्ट नहीं हो सका। उधर, भारत मरीजों के संख्या के मामले में दुनिया का 7वां देश बन चुका है। अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन, ब्रिटेन और इटली ऐसे छह देश हैं, जहां संक्रमितों की तादाद भारत से ज्यादा है।