नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते देश में लागू किया गया लॉकडाउन 4.0 अब खत्म हो चुका है। जनजीवन को पटरी पर लाने की कोशिश लगातार जारी हैं. इस कड़ी में 16 मार्च से बंद पड़े देशभर के स्कूल-कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थानों को दोबारा से खोलने की प्रकिया शुरू करने पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने भी साफ कर दिया है कि स्कूल-कॉलेज दोबारा खोलने को लेकर जुलाई में कोई फैसला लिया जा सकता है। इस बीच, देशभर के पेरेंट्स जुलाई में स्कूल न खोले जाने को लेकर एकजुट होते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, केंद्र सरकार के अनुसार स्कूल-कॉलेज दोबारा खोलने पर फैसला सभी हितधारकों से बात करके जुलाई में लिया जाएगा. ऐसे में अब पेरेंट्स की मानें तो वे स्थिति सामान्य होने तक स्कूल खोले जाने के पक्ष में नहीं हैं। इसे लेकर ऑनलाइन याचिका की मुहिम चलाई गई है, जिसमें पेरेंट्स ने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए शर्त रखी है। 24 घंटे में ही इस मुहिम से देशभर के दो लाख से अधिक पेरेंट्स जुड़ गए हैं और इनकी तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। अभिभावक नो वैक्सीन, नो स्कूल.. के फाॅर्मूले पर .आॅनलाइन शिक्षा की बात कर रहे है। हम जल्द ही आपको मथुरा के अभिभावकों के विचार भी बताएंगे।