मथुरा। लाॅकडाउन में गरीबों को मुफ्त में देने के लिए आया चावल कालाबाजारी के लिए जा रहा था। 48 कट्टे चावल शाहरूख पुत्र नजर निवासी डीगगेट की गाड़ी से होडल ले जाया जा रहा था। ये चावल मुन्ना किन्नर का बताया गया है। इधर राशन डीलर सविता भाटिया के स्टाॅक में 16.02 क्विंटल चावल व 96 किलो चना अधिक पाया गया है। इस पर पूर्ति निरीक्षण ने दोनो राशन डीलरों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कराई है।