आगरा। उत्तर भारत के प्रमुख न्यूरो सर्जन की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। इसके बाद आगरा स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। चिकित्सक ने लॉकडाउन के दौरान भी गंभीर रोगियों का इलाज किया था। आसपास के जिलों में चर्चित वरिष्ठ न्यूरो सर्जन की रिपोर्ट के बाद एहतियात के तौर पर रेनबो हॉस्पिटल के स्टाफ और मरीजों के भी होंगे कोरोना वायरस के टेस्ट कराए जा रहे है। वहीं अगले दो दिन रोगियों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है।