मथुरा। बुधवार को मथुरा की अनाज मंडी में सरसों बेस्ट क्वालिटी की कीमत 4375 रूपया रही। हालांकि औसतन क्वालिटी की सरसों का भाव 4100 से 4300 रूपए प्रति क्विंटल रहा। इसके अलावा गेहूं की कीमत गिर गई। बुधवार को गेहूं चमकदार (आईटीसी पास) 1780 रूपए प्रति क्विंटल तक बिका जो बीते दिन के मुकाबले 5 रूपया कम रहा। जबकि मिल दड़े का भाव 1740-1750 रूपए प्रति क्विंटल तक ही रहा। मिल दड़े में भी 10-15 रूपए की मंदी रही। मथुरा मंडी में जौ का भाव 1400 रूपए से 1425 रूपया प्रति क्विंटल तक रहा है। धान 1509 किस्म मीडियम क्वालिटी की कीमतें 2100 रूपया प्रति क्विंटल रही है।