मथुरा। महिला पुलिसकर्मी का वर्दी में टिकटाॅक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला पुलिसकर्मी लाॅकडाउन के दौरान एक व्यक्ति पर रौब झाड़ती नजर आ रही है। लाॅकडाउन में पुलिस लाइन में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी शहरी क्षेत्र में लगी। इस क्षेत्र में उन्होंने भी अपनी ड्यूटी को लोगों तक पहुंचाने के लिए टिकटाॅक पर वीडियो वायरल कर दिया।
उनके अन्य वर्दी और बिना वर्दी के वीडियो पहले से हैं, जिनमें वह फिल्मी अंदाज में भी दिख रही है। इस प्रकार के वीडियो को लेकर पुलिस महकमे में भी जोरों की चर्चा है। महिला पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ था उस समय उनकी ड्यूटी कोतवाली क्षेत्र में थी फिलहाल वह सदर थाना क्षेत्र में ड्यूूटी पर हैं।