मथुरा। गोवर्धन कस्बा के बरसाना रोड निवासी 56 वर्षीय वृद्ध के फरीदाबाद में रीढ़ की हड्डी का इलाज कराने के दौरान कोरोना पाॅजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया है। बताया गया कि वृद्ध का कई महीनों से जयपुर इलाज चल रहा था और उसका इलाज के लिए आना-जाना हो रहा था। हालांकि चिकित्सकों ने बताया कि पाॅजिटिव निकला वृद्ध यहां का नहीं माना जाएगा। इसलिए इस केस को बाहर का माना गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा. रूपेंद्र सिंह ने बताया कि वृद्ध की रीढ़ की हड्डी का इलाज करीब पांच महीने से जयपुर में चल रहा था। जयपुर से फरीदाबाद रेफर कर दिया। 31 मई को गोवर्धन आया और अपने लड़के को लेकर फरीदाबाद चला गया। जहां उसकी बीमारी का आॅपरेशन से पहले कोरोना की जांच की गई तो पाॅजिटिव पाया गया।
इसकी सूचना मिलते ही परिवारीजनों को क्वारंटीन सेंटर के लिए ले जाया गया है। जहां वह रुका था उस एरिया को सैनिटाइजर कराया गया है।