मथुरा। लगभग 78 स्कूलों का प्रतिनिधित्व करते हुए एसोसिएशन आॅफ सीबीएसई एफिलेटेड स्कूल के पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को अफवाहों की स्थिति से अवगत कराया। डा. अनिल यदुवंशी ने बताया कि जनपद के विद्यालयों में दो माह बीतने पर भी अभी तक सिर्फ कुछ बालकों की फीस आई है। ऐसे में स्टाॅफ को वेतन देना तथा विद्यालय के मेंटीनेंस के कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने यह भी बताया इस वर्ष जनपद के सभी विद्यालयों ने स्कूल फीस में किसी प्रकार की कोई वृद्धि नहीं की है। प्रतिनिधिमंडल में दीपक मुकुटवानी, कुलदीप लवानिया सहित अन्य प्रतिनिधियों ने बताया कि राज्य सरकार और न ही मथुरा जिला प्रशासन की ओर से फीस माफ करने को लेकर कोई आदेश जारी किया है। इस पर डीआईओएस ने स्कूल प्रतिनिधियों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।