मथुरा। सीवर की खुदाई का कार्य कर रहा मजदूर विपिन मात्र दो मीटर गहरे गड्ढे में फंसा था और लोग उसे बचाने के बजाय सड़क पर खड़े होकर वीडियो से फेसबुक लाइव कर रहे थे। यहां तक कि जो युवक उसके साथ दबा था वह बचकर बाहर आ गया पर अपने साथी को बचाने के स्थानर पर वो भी वीडियो बनाने में मशगूल था। नतीजा ये रहा कि विपिन का दम घुट गया और वो मर गया।
मसानी पंपिंग स्टेशन से पीएमवी पॉलीटेक्निक कॉलेज के निकट स्थित एसटीपी प्लांट तक सीवर पाइप लाइन डाली जा रही है। इस पाइप लाइन को डालने की जिम्मेदारी त्रिवेणी कंपनी की है। मथुरा-वृंदावन रोड पर बिरला मंदिर के निकट मोहन नगर से गुजर रही पानी की पाइप लाइन लीक हो गई। इसे ठीक करने के लिए त्रिवेणी के ठेकेदार द्वारा कुछ स्थानीय मजदूरों को भी बुला लिया था। इन्हीं मजदूरों में से दो मजदूर विपिन (22) पुत्र राकेश निवासी मोहन नगर तथा अवनीश पुत्र रामगोपाल कनकोर टीला दोपहर करीब ढाई बजे उक्त पानी की पाइप लाइन की लीकेज सही करने का काम कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से ढाय गिर गई, जिसमें विपिन और अवनीश दब गए। अवनीश तो तत्काल निकलकर बाहर आ गया लेकिन विपिन उसी में दबा रह गया। जब तक उसे बाहर निकाला गया उसकी मौत हो चुकी थी।