Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedकोरोना ने बदल दी दुनियाः पर्यटकों को मुफ्त खाना, होटल में सस्ते...

कोरोना ने बदल दी दुनियाः पर्यटकों को मुफ्त खाना, होटल में सस्ते कमरे के ऑफर दे रहे कई देश

 

कोरोना की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से सभी देशों की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है। पर्यटन गतिविधियों को दोबारा बहाल करने की कोशिश में सभी देश अलग-अलग लुभावने ऑफर दे रहे हैं। स्पेन जहां सस्ता होटल और वापसी के किराए में 50 फीसद की छूट का ऑफर दे रहा है तो वहीं इटली भी कई तरह की मुफ्त सुविधा दे रहा है। 8 करोड़ पर्यटक हर साल छुट्टियां मनाने स्पेन पहुंचते हैं। अगर कोरोना संकट की वजह से पर्यटन क्षेत्र के नुकसान की बात करें तो इटली के टूरिज्म सेक्टर को 2380 अरब रुपये का नुकसान हो चुका है।
इटली ने पर्यटकों को लुभाने के लिए संग्रहालयों में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं लेने का फैसला किया है। सरकार ने 14 दिन की पृथक अवधि को भी खत्म कर दिया है। स्पेन में पर्यटकों को होटल के कमरे और वापसी के हवाई किराये पर 50 फीसदी की छूट दी जा रही। पर्यटन स्थलों की सैर के लिए भी किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जा रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments