लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी चार दिनों तक प्रदेशवासियों को चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार तक अधिकांश जिलों में धूप खिली रहेगी और अधिकतम पारा 37 से 38 डिग्री के बीच रहेगा। आद्रता भी अधिक रहने की वजह से लोगों को उमस का भी सामना करना पड़ सकता है। शुक्रवार 12 जून से प्रदेश के अधिकांश जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. रविवार 14 जून से एक बार फिर आंधी-पानी की संभावना व्यक्त की गई है. आंधी-पानी का यह सिलसिला सोमवार 15 जून तक जारी रहेगा।
शुक्रवार 19 जून से एक बार फिर मौसम करवट लेगा. इस दौरान कई जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. प्री मानसून बारिश की संभावना भी व्यक्त की गई है. आंचलिक मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक 20 जून के बाद दक्षिण पश्चिमी मानसून के प्रदेश में दस्तक देने की संभावना है. उम्मीद है कि 22 जून से मानसून प्रदेश में पहुंच जाएगा. इस बार मानसून में अच्छी बारिश की भी उम्मीद है. मानसून 20 जून से बिहार से सटे यूपी के जिलों में प्रवेश करेगा।