Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedपाकिस्तान के पूर्व पीएम अब्बासी, रेल मंत्री सहित कई नेता कोरोना संक्रमित,...

पाकिस्तान के पूर्व पीएम अब्बासी, रेल मंत्री सहित कई नेता कोरोना संक्रमित, हड़कंप

 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व पीएमएल-एन नेता शाहिद खकान अब्बासी और रेल मंत्री शेख रशीद अहमद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके परिवार के सूत्रों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री रविवार को संक्रमित हो गए थे और उनकी रिपोर्ट सोमवार को आई है। फिलहाल वह अपने घर पर ही आइसोलेशन में हैं। अब्बासी अगस्त 2017 से मई 2018 के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे थे।
वहीं पाकिस्तान के वर्तमान रेल मंत्री शेख रशीद अहमद के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक वह भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। बयान में कहा गया, शेख रशीद की कोविड-19 जांच पॉजिटिव आई है। वह सेल्फ आईसोलेशन में चले गए हैं और डॉक्टर के निर्देश के मुताबिक दो सप्ताह के लिए क्वारंटीन में रहेंगे।पाकिस्तान के नेताओं में इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री शहरयार अफरीदी, पीएमएल-एन सांसद मियां नावेद अली और पीपीपी नेता शरजील मेमन भी इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। पाक पीएम इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेशनल असेंबील में चीफ व्हिप आमिर डोगर भी कोरोना पॉजिटिव हैं। इससे पहले भी कई पाकिस्तानी नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। एएनपी के गुलाम अहमद बिलोर, सिंध के गर्वनर इमरान इस्माइल, सिंध के शिक्षा मंत्री सईद गिलानी, नेशनल अंसेबली स्पीकर असद कैसर और पंजाब असेंबली के डिप्टी स्पीकर दोस्त मोहम्मद मजारी भी संक्रमित हो गए थे। इसके बाद इन्हें खुद को आइसोलेशन करना पड़ा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments