ये मामला बरसाना थाना क्षेत्र का है। यहां कस्बे में तय गाइडलाइन का उल्लघंन करने पर दो कपड़ा व्यापारियों के खिलाफ एसडीएम ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। एसडीएम के आदेश के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उप जिलाधिकारी राहुल यादव ने दुकानें खोलने के लिए रोस्टर प्रणाली बनाकर एक आदेश पारित किया था। जिसमें परचून की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें खोलने के लिए दिन निश्चित किया गया। उसके बाद कस्बे के व्यापारी रोस्टर प्रणाली का उल्लंघन करने लगे। लोगों ने दो कपड़ा व्यापारियों की वीडियो क्लिप बनाकर एसडीएम को भेज दी। उक्त वीडियों को देखने के बाद एसडीएम ने कस्बे में रोस्टर प्रणाली की जांच करायी गई। जांच के दौरान नगर पंचायत के कर्मचारियों ने दो दिन कुछ दुकानदारों के चालान काटे। मेन बाजार स्थित पूजा साड़ी सेंटर के मालिक अनिल कुमार व महालक्ष्मी साड़ी सेंटर के मालिक हरिओम के खिलाफ लॉकडाउन व रोस्टर प्रणाली के उल्लंघन में मुकदमा बरसाना पुलिस ने लिख लिया है।