उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जल्द ही निजी अस्पतालों को कोरोना संक्रमण की त्वरित जांच के लिए ट्रू-नेट मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि मान्यता प्राप्त सभी नर्सिंग होम एवं चिकित्सालय मरीजों के जरूरी ऑपरेशन न टालें। हिदायत दी कि सामान्य ओपीडी न करें बल्कि केवल आकस्मिक व जरूरी सेवाएं ही प्रदान करें। मुख्यमंत्री गोरखपुर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के पदाधिकारियों से रूबरू थे।
आईएमए के पदाधिकारियों से सीएम ने कहा कि इनफेक्शन प्रिवेंशन प्रोटोकॉल का पालन पूरी तरह सुनिश्चित करें। आरोग्य सेतु एप के माध्यम से भी सभी पैरामेडिकल स्टाफ आसानी से इसके बारे में समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में ट्रू-नेट मशीन उपलब्ध होने के बाद कोरोना की जांच आसानी से और तेजी से हो सकेगी।