कोरोना संक्रमण के चलते अब भारत में भी अमेरिक, स्पेन जैसे हालात बनते जा रहे है। ये घटना पुडुचेरी की है। यहां कोरोना से मरे एक 43 वर्षीय युवक के शव के साथ बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल होने के बाद आला अफसरों के बीच हड़कंप मच गया। वीडियो में सरकारी कर्मचारी शव को स्ट्रेचर से सीधे कब्र में फेंकते दिख रहे हैं।
पुडुचेरी स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने इस वीडियो और शव से दुर्व्यवहार संबंधी खबरों पर कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। निदेशक ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी शव को दफनाने में जुटे थे, लेकिन इस दौरान एक कर्मचारी के हाथ से छूटकर शव सीधे गड्ढे में चला गया।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक युवक कुछ दिनों पहले चेन्नई से यहां अपने ससुराल आया था जिसकी शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। शव के पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है। व्यक्ति में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे।