मथुरा। लाॅकडाउन के बाद अब देश अनलाॅक की ओर बढ़ रहा है। रेल और बस शुरू हो चुके है। इस बीच चौंकाने वाली बात ये है कि लोग घरों से नहीं निकल रहे हे। यहां तक कि सफर तो बेहद जरूरी होने पर ही किया जा रहा है। मथुरा रोडवेज के आंकड़े इस बात की पुष्टि कर रहे है।
मथुरा डिपो के एआरएम विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि सवारियां न मिलने से प्रतिदिन होने वाली 13 लाख रुपये की आय सिमटकर करीब तीन से साढ़े तीन लाख रुपये तक रह गई है। लोग जरूरी होने पर ही सफर कर रहे है। फिलहाल अन्य राज्यों में बस न जाने से भी यह घाटा झेलना पड़ रहा है। जल्द ही आवागमन शुरू हो जाएगा तो घाटे की भरपाई हो जाएगी।