Friday, December 27, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़भारत के लड़ाकू विमान देखकर पाकिस्तान में दहशत!

भारत के लड़ाकू विमान देखकर पाकिस्तान में दहशत!

 

पेशावर। पाकिस्तान में मंगलवार रात कराची में भारत के हमले के डर से ब्लैकआउट कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि भारतीय वायुसेना के जेट फाइटर्स कराची और बहावलपुर के करीब उड़ान भरते देखकर कुछ लोग दहशत में आ गए। दावा तो यहां तक था कि कराची में भारत के हमले के डर से ब्लैकआउट कर दिया गया है। यह अफ‌वाहें बुधवार सुबह तक चलती रहीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने ऐसी किसी भी घटना से इंकार कर दिया है। पाकिस्तान में एनबीसी के पूर्व रिपोर्टर वाज खान ने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रिय, भारत और पाकिस्तान।
अफवाहें हैं कि भारतीय वायुसेना ने पीओके और सिंध-राजस्थान सेक्टर में घुसपैठ की है। दोनों देशों को मामले की जानकारी देना चाहिए। मेरी गुजारिश है कि शांत रहें और इस हफ्ते का मजा लें।’जेट फाइटर्स देख भी लिए। कराची के एक यूजर को तो भारत के जेट फाइटर्स नजर भी आ गए। लराइब मोहिब ने कहा- मैंने खुद जेट फाइटर्स को उड़ान भरते देखा। ये हो क्या रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments