Thursday, December 26, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़होलीगेट, भरतपुर दरवाजे की तरफ जा रहे है, तो समझ लीजिए नया...

होलीगेट, भरतपुर दरवाजे की तरफ जा रहे है, तो समझ लीजिए नया ट्रैफिक प्लान

 

मथुरा शहर की हृदय स्थली होली गेट जो आये दिन जाम की स्थिति से जूझता है, जिससे नगर वासी बेहाल हैं चूंकि अभी लॉक डाउन भी जारी इसलिये लॉक डाउन के नियमों का पालन कराने तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है।

■ भरतपुर गेट की ओर से होली गेट की तरफ जाने वाले वाहन चार पहिया वाहन, थ्री व्हीलर, ई-रिक्शा रिक्शा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे ।
■ आर्य समाज रोड से होली गेट की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन, थ्री व्हीलर, ई रिक्शा, रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे।
■ क्वालिटी तिराहे से होली गेट की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन, थ्री व्हीलर, ई-रिक्शा, रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे यहां पर चार पहिया वाहन विकास मार्केट की पार्किंग में पार्क किये जाएंगे। दो पहिया वाहन विकास मार्केट से अप्सरा पार्किंग तक जा सकेंगे जो अप्सरा पार्किंग में पार्क किये जाएंगे, अप्सरा पार्किंग से आगे दो पहिया वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे। पार्किंग पूरी भर जाने पर विकास मार्केट पर रोके जाएंगे और विकास मार्केट पार्किंग में पार्क किए जाएंगे ।
■ डीग गेट की ओर से दरेसी रोड, भरतपुर गेट की तरफ एकल मार्ग रहेगा इस ओर से संचालित सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे सिर्फ दो पहिया वाहन संचालित होंगे।
■ भरतपुर गेट की तरफ से सभी प्रकार के वाहन दरेसी रोड़, डीग गेट की तरफ जा सकेंगे।
■ भैंस बहोरा की और से चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

ट्रैफिक पुलिस की अपील

1. स्थानीय नागरिक अपनी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड या अन्य कोई आईडी लेकर चलें।
2. बीमार, दिव्यांग, बुजुर्ग, तथा महिलाएं एवं पास धारक वाहन उपरोक्त प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे।
3. होली गेट क्षेत्र में बाजार करने आए सभी नगर वासियों से निवेदन है कृपया मास्क धारण करें तथा मेडिकल स्टोर व अन्य दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, शॉपिंग पैदल करें तथा वाहनों का प्रयोग कम से कम करें।
4. दोपहिया वाहन पर एक सवारी चले हेल्मेट व मास्क धारण करें। तथा दूसरी सवारी होने पर उसे भी मास्क ओर हेल्मेट धारण करना अनिवार्य होगा।
5. चार पहिया वाहन मे चालक के अतिरिक्त दो सवारी सीट बेल्ट व मास्क लगाना अनिवार्य है।
6. थ्री व्हीलर व ई रिक्शा में दो सवारी जासकती हैं मास्क अवश्य लगाया जाएगा।
7. पैडल रिक्शा में एक सवारी की अनुमति है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments