रिपोर्ट – विनोद उपध्याय
थाना राया क्षेत्र के ग्राम सीयरा में जमीनी विवाद के दौरान दरोगा से अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की जानकारी थाने को हुई तो फोर्स गांव में पहुंची। जब तक अभद्रता करने वाले लोग मौके से फरार हो गए। जिन्हें चिन्हित कर पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है। बताया गया है कि गांव के ही सुरेश चंद और दूसरे पक्ष मुकेश आदि के बीच एक प्लॉट को लेकर विवाद चला आ रहा है। जिस पर कब्जा लेने के लिए माननीय न्यायालय से स्टे भी सुरेश चंद्र लेकर आए किन्तु दूसरे पक्ष ने मारपीट करते हुए पेपर फाड़ दिये और वहाँ मौजूद हल्का प्रभारी के साथ अभद्रता करने से भी नहीं चूके। इस पूरी वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना लेकर गाँव में अतिरिक्त पुलिस बल को देख उत्पाती लोग भाग निकले।