गोविन्द भारद्वाज/राजेश सोलंकी
जो खून आपकी रगों में बहता है उससे किसी जरूरतमंद पीड़ित की जान बचाई जा सकती है रक्तदान महादान के रूप में माना जाता है ।रविवार को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया इस अवसर पर जिला अस्पताल में रक्त दाताओं ने अपना रक्तदान किया और लोगों से भी रक्तदान करने की अपील की। दरअसल पीड़ित मानव सेवा के उद्देश्य रक्तदान किया जाता है ताकि जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे किसी ऐसे जरूरतमंद की जान बचाई जा सके जिला अस्पताल में विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर अस्पताल के सीएमएस डॉ आर एस मौर्या, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रितु रंजन, डॉ गीता आदि ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की है ताकि करोना महामारी के दौर में जरूरतमंद लोगों को पर्याप्त रक्त मिल सके।