रिपोर्ट – रवि यादव
मामला मथुरा के मगोर्रा थाना अंतर्गत नैनू पट्टी के गांव नगला भाऊ का है जहां 6 महीने से कैंसर से बीमार लेखराज समुचित इलाज ना मिलने के कारण दुनिया छोड़कर चले गए मृतक लेखराज के इलाज के लिए एक नाबालिग बेटे राजकुमार और पत्नी ने अपना खेत भी गिरवी रख दिया था और जो भी पैसा मिला था पूरा इनके इलाज में खर्च कर दिया था मगर लॉकडाउन के कारण और आर्थिक स्थिति खराब हो जाने पर परिवार ने मीडिया के जरिए एसडीएम गोवर्धन के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को कैंसर पीड़ित लेखराज के इलाज करवाने के लिए गुहार लगाई लेकिन महीनों बीत जाने पर भी कोई भी प्रशासनिक अधिकारी ना तो कैंसर पीड़ित के घर आया और ना ही कोई इलाज या अन्य मदद कैंसर पीड़ित को मिली जिसके चलते निरंतर स्थिति खराब होती चली गई और अंततः कैंसर पीड़ित लेखराज ने दिनांक 14 जून 2020 को दम तोड़ दिया मृतक लेखराज के एक बेटी जो शादी योग्य है दो बेटे है इस परिवार में कोई भी परिवार का पालन पोषण करने वाला नहीं है जानकारी के अनुसार कैंसर पीड़ित मृतक लेखराज पर बैंक का भी 60 हजार का लोन है अब परिवार कहां से लोन चुक आएगा और कौन इस परिवार का पालन पोषण करेगा सोचने वाली बात है क्या गरीब होना गलत है क्या सरकार केवल अमीरों की मदद करती है इसका जवाब तो खुद सरकारी अधिकारी ही दे पाएंगे।