रिपोर्ट – गोविन्द भारद्वाज/गोपाल जग्गा
भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है शहरी क्षेत्र के अतिरिक्त देहात क्षेत्र में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिले में अब तक 170 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं करीब साढे 5 हजार सैंपल लिए जा चुके हैं और पचास फीसदी से अधिक लोग मरीज ठीक भी हो चुके हैं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार हॉटस्पॉट इलाकों में सर्वे किया जा रहा है वही बाहर से आए सभी प्रवासी लोगों पर निगरानी समिति द्वारा नजर रखी जा रही है जो लोग बाहर से आए हैं उन लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। दरअसल कोरोना संक्रमण मैं ऐसे लोग भी सामने आ रहे हैं जिनमें बहुत ज्यादा कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं दिखते उसके बावजूद भी वह संक्रमित पाए जा रहे हैं ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ रही है कई रेंडम सेंपलिंग में कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मथुरा के निजी अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मियों के भी सैंपल लिए गए हैं ताकि अस्पतालों में भी संक्रमण का खतरा ना रहे है, निजी अस्पतालों को सीएमओ कार्यालय द्वारा गाए लाइन जारी कर दी गई हैं कि कोरोना संक्रमण के चलते सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा।
मथुरा – कान्हा की नगरी में नहीं थम रहा संक्रमण
RELATED ARTICLES
- Advertisment -