लाॅेकडाउन से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में कोई भी व्यक्ति अथवा परिवार भूख से परेशान ना रहे इस संकल्प को पूरा करने के लिए अग्रवाल क्लब परिवार का जरूरतमंदों, गरीबों, अप्रवासी मजदूरों को राशन किट वितरण का कार्य अभी भी जारी है जिसके तहत 25 परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया, संस्थापक अजयकान्त गर्ग अध्यक्ष धीरज गोयल, सचिव कपिल अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल क्लब परिवार कोरोना काल के शुरू से ही जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन किट जिसमें आटा, दाल, चावल, चीनी, सरसों का तेल, नमक, चाय की पत्ती, मिर्च मसाला आदि 10 दिन की पर्याप्त सूखी सामग्री वितरित कर रहा है और अभी आगे भी यह कार्य जारी रहेगा।