रिपोर्ट – नरेंद्र सिंघल
एंकर – कोविड 19 के तहत प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी लोगो के बीच जाकर बचाव के संसाधन उपयोग में लाने की निरन्तर अपील कर रही है। जिससे कोरोना संक्रमण से समय रहते हुए बचा जा सके। कस्बा कोसीकला के सैनी मोहल्ला में रहने वाले समाजसेवी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकल आई। कुछ दिन पहले ही सैनी मोहल्ला में रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके परिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुछ लोगो को क्वारन्टीन सेंटर भेजते हुए कुछ लोगो को होम क्वारन्टीन कर दिया। वही समाजसेवी के परिवार को भी होम क्वारन्टीन रहते हुए स्वास्थ्य विभाग की बताई जा रही गाइडलाइन का प्रयोग करते हुए उपयोगी खाद्य पदार्थ इस्तेमाल करने के लिए बताया। आइसोलेशन के लिए जाते वक्त पॉजिटिव आये समाजसेवी के चेहरे पर उदासी दिखाई नही दी। बल्कि पृथ्वी मां को छूकर एम्बुलेंस में बैठ गए। तत्पश्चात कॉलोनी में रहने वाले लोगो ने ताली बजाकर उत्साहवर्धन करते हुए कोरोना को हराकर कोरोना योध्या के रूप में आने के संकेत दिए।