रिपोर्ट – रवि यादव/राजेश सोलंकी
कोरोना महामारी का दौर ऐसा चल रहा है कि अनलॉक डाउन होने के बावजूद भी बाजारों में दोपहर के वक्त भीड़ बिल्कुल भी दिखाई नहीं देती है यह दृश्य है मथुरा की नये बस स्टैंड का जहां पर दर्जनों से ज्यादा की संख्या में बसें खड़ी हुई है लेकिन हालात यह है कि यहां सवारी न के बराबर हैं, कोरोना बीमारी से सब लोगों में भय व्याप्त हो गया है कि ज्यादातर लोग अब सफर करने से बच रहे हैं इसी का परिणाम है कि रोडवेज को रोजाना लाखों रुपए का घाटा जा रहा है क्योंकि सवारी बिल्कुल नदारद है आना-जाना पूरी तरह से लगभग बंद है, ऐसे में रोडवेज विभाग के सामने सवाल है कि राजस्व की प्राप्ति कहा से हो।