रिपोर्ट – गोविन्द भारद्वाज/गोपाल जग्गा
मथुरा वृंदावन नगर निगम में अभी तक 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं चिंता की बात यह है कि विगत दोनों पार्षदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी उसके बाद जिलाधिकारी ने नगर निगम कार्यालय को पत्र लिखकर लिखकर यह आघा किया था कि जो भी कर्मचारी कोरोना संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आए हैं उन सभी के कोरोना टेस्ट कराया जाए लेकिन अभी तक नगर निगम के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट नहीं कराया गया है। गौरतलब यह भी है कि नगर आयुक्त और मेयर ने भी अपना कोरोना टेस्ट नहीं कराया है जबकि दोनों पार्षदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए थे ऐसे में नगर आयुक्त और मेयर की स्थिति पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, डीएम के आदेश के बाद भी नगर आयुक्त और मेयर ने अपना कोरोना टेस्ट नहीं कराया है जबकि अभी तक नगर निगम में दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे जाहिर है कि नगर आयुक्त और मेयर कोरोना संक्रमण को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं। मेयर क्वारंटाइन की बजाय कार्यक्रमों के उदघाटन करने में लगे हुए हैं।