रिपोर्ट – नरेंद्र सिंघल
छाता तहसील के कस्बा कोसीकलां और छाता में दिन प्रतिदिन नए कोरोना के मामले सामने आने से लोगों के अंदर कोरोना का डर बढ़ता जा रहा है। कोसीकला में 3 और छाता में 1 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिनको लेकर प्रशासन बेहद गंभीर दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका के द्वारा भी लोगो के घरो का सर्वे कर उनको घरो में रहने और कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने की अपील कर रहे है। लेकिन लोग लापरवाही करने से बाज नही आ रहे है। कस्बा कोसीकलां की गोपालनगर कॉलोनी में देर शाम दो कोरोना पॉजिटिव निकल आने से हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग के सर्वे के दौरान इनकी सेम्पलिंग कराकर इनकी रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी। जिसमे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी गिरेन्द्र पाल सिंह एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुँच गए। जहां कार्यवाही करते हुए दोनों पॉजिटिव निकले मरीजों को उपचार के लिए आइसोलेशन सेंटर भेज दिया। कॉलोनी के लोगो ने ताली बजाकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उत्साहवर्धन किया।