Saturday, April 12, 2025
HomeUncategorizedरविवार को के.डी. हास्पिटल में तीन कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ

रविवार को के.डी. हास्पिटल में तीन कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ

मथुरा। रविवार की शाम ब्रज मण्डल में चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में खुशियों का पैगाम लेकर आई। आज यहां से तीन कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौटे। इन्हें डाक्टर्स, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ ने करतल ध्वनि के बीच शाबासी दी।
के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर की जहां तक बात है यहां आधुनिकतम चिकित्सा व्यवस्थाएं, विशेषज्ञ चिकित्सक तथा प्रशिक्षित नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ होने के चलते अब तक लगभग 50 कोरोना संक्रमित लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को जा चुके हैं।
के.डी. हास्पिटल में कोरोना संक्रमितों का निरंतर सफल उपचार होने के साथ ही ऐसे गम्भीर पीड़ितों को भी नई जिन्दगी मिली है जिनके बचने की सम्भावना बिल्कुल नहीं थी। के.डी. हास्पिटल के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सौरभ सिंघल, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. ए.पी. भल्ला तथा कोविड सेण्टर इंचार्ज डा. गौरव सिंह, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ आदि की प्रशंसा करनी होगी कि यह सब अपनी-अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमितों को नई जिन्दगी प्रदान कर रहे हैं। रविवार को स्वस्थ होकर घर लौटे लोगों ने के.डी. हास्पिटल प्रबंधन का आभार मानते हुए यहां की व्यवस्थाओं की मुक्तकंठ से सराहना की।
आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. राम किशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, चेयरमैन मनोज अग्रवाल, डीन डॉ. रामकुमार अशोका, एम.एस. डॉ. राजेन्द्र कुमार, कोविड इंचार्ज डॉ. गौरव सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अरुण अग्रवाल आदि ने मरीजों को नया जीवन प्रदान करने वाले डॉक्टरों, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ को बधाई दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments