रिपोर्ट – नरेन्द्र सिंघल
गुरुवार को कस्बा कोसीकलां के तलाबशाही स्थित सैनी कॉलोनी में कोरोना महामारी को मात देकर आये कोरोना योध्या राजकुमार सैनी का कॉलोनीवासियों ने जोरदार फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। बीते दस दिन पूर्व कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर राजकुमार सैनी को उपचार के लिए आइसोलेशन सेंटर भेज दिया था, जहाँ 10 दिनों तक उपचार चलता रहा। बुधवार को राजकुमार सैनी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डॉक्टरों ने आइसोलेशन सेंटर से निकलते वक्त स्वागत करते हुए घर के लिये एम्बुलेंस से रवाना किया। पॉजिटिव निकलने के बाद सील की गई कॉलोनी के बाहर पुलिस की मौजूदगी में जैसे ही एम्बुलेंस की गाड़ी रुकी तभी युवाओं और महिलाओं ने घर तक फूल मालाओं से स्वागत किया। स्वागत के बाद समाज सेवी कोरोना योध्या राजकुमार सैनी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए हाथ जोड़कर धन्यवाद किया।
कोसीकलां – कोरोना को मात देकर लौटे योध्या का नगर में हुआ स्वागत
- Advertisment -