Monday, November 25, 2024
Homeशिक्षा जगतबेसिक शिक्षा विभाग ने चलाया वेबीनार प्रशिक्षण कार्यक्रम, शिक्षा को लेकर के...

बेसिक शिक्षा विभाग ने चलाया वेबीनार प्रशिक्षण कार्यक्रम, शिक्षा को लेकर के रणनीति हुई तैयार

 

रवि यादव-

राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान लखनऊ के मार्गदर्शन मे आदरणीय ललिता प्रदीप अपर शिक्षा निदेशक और एडुलीडर्स यूपी के संस्थापक डाॅ सर्वेष्ट मिश्र द्वारा चलाए गये बेविनार प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला मे जनपद मथुरा एडुलीडर्स जी आर पी द्वारा एडमिन नरेंद्र तिवारी और को एडमिन डाॅ अनीता मुदगल द्वारा
बेविनार के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया
इसमें 55-60 प्र.अ/इ.प्र.अ. जनपद मथुरा से प्रतिभाग किया।
इन प्रशिक्षणो कार्यक्रमों मे प्रदेश भर उच्च प्रशासनिक अधिकारियों ने अपना मार्गदर्शन दिया
उप-शिक्षा निदेशक श्री महेंद्र कुमार सिंह यादव (ड़ाइट प्राचार्य) मथुरा का मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त रहा उन्होंने समय समय पर प्रशिक्षण में अपनी उपस्थिति देकर टीम एडूलीड़र्स के कार्य को सराहते हुए शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। बीएसए श्री चन्द्र शेखर द्वारा भी सहमति व सहयोग प्रदान किया गया व उन्होंने ने प्रशिक्षण को उपयोगी व सार्थक बताया। समय समय पर ब्लोकों से बीईओ व एस आर जी भी प्रशिक्षण से जुड़े।
लीड़रशिप वेविनार का शुभारंभ 14-7-20 को हुआ मुख्य अतिथि
डा़० मुकेश अग्रवाल जोइंट डाइरेक्टर माध्यमिक आगरा मंड़ल द्वारा किया गया। स्कूल लीड़रशिप पर प्रकाश ड़ालते हुए उन्होंने कोरोना काल में शिक्षा के क्षेत्र में इस वेविनार को आयोजित करने को भी टीम का अभिनव प्रयास बताया।
की-एक्सपर्ट प्रतिदिन जनपद के बाहर से जुड़े। स्कूल लीड़रशिप पर (नीपा)
दिल्ली द्वारा आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए योग्य शिक्षकों द्वारा प्रदान किया गया। वेविनार के चौथे दिवस नीपा व NCSL की सीनियर कंसल्टेंट ड़ा०चारुमलिक ने चाइल्ड सैन्टर्ड़ पैडागोजी एण्ड एक्टिव लर्निंग थ्रू ओब्जर्वेशन पर प्रभावी ल्टतरीके से प्रकाश ड़ाला गया।
जनपद से नरेन्द्र तिवारी व ड़ा०अनीता मुद्गल (नीपा से प्रशिक्षण प्राप्त) ने भी प्रशिक्षण दिया।
विशिष्ट योग्यता धारक मथुरा के की-एक्सपर्ट राजीव तेहरिया व मास्टर ट्रेनर नैमिष शर्मा को भी टीम एडूलीड़र्स मथुरा द्वारा विषयबस्तु पर प्रशिक्षण प्रदान करने का अवसर प्रदान किया गया। उनके द्वारा भी पीपीटी के माध्यम से समझाते हुए विषयबस्तु पर प्रकाश डाला गया। मथुरा जनपद का नाम रोशन करनेवाले बेसिक के अध्यापकगणों ने भी मोटीवेटर के रुप में प्रतिभाग किया।
जिनमें
1-हरीकांत शर्मा

2-नीरज मथुरिया

3- राजेश भारद्वाज

4- अरुण निरंकारी

5-रविता आदि लोगों ने
प्रतिभाग कर अपने प्रयास व उपलब्धियों को साझा किया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments