मथुरा के कस्बा सौंख में 15 दिन में 10 कोरोना मरीज देखने को मिले और प्रशासन द्वारा उन क्षेत्रों को हॉट स्पॉट एरिया घोषित कर टिन सेट द्वारा सील कर दिया गया , इसमे ज्यादातर दुकानें भी इस दायरे में आ गई । प्रशासन के द्वारा सख्त उठाने के बाबजूद भी कुछ लोग हॉट स्पॉट एरिया के नियमो को ताक पर रखकर बाहर निकल रहे है और टीनसेट को तोड़कर आम रास्ते की तरह प्रयोग में ला रहे हैं,कुछ लोग ऐसे भी दिखाई दे रहे है जिनके घर मे कोरोना पॉजिटिव है ,और वो बाजार में घूम रहे है, जिससे कोरोना महामारी कस्बे मे और ज्यादा फैलने की आशंका बढ़ जाती है , इससे लगता है कि प्रशासन की कहीं न कहीं कमी है, या फिर लोग इस कोरोना महामारी से अनविज्ञ है , हमें सरकार के नियमो का पालन करना चाहिए और ।तभी इस महामारी से बचा जा सकता है।