कोरोनावायरस के चलते इन दिनों आम जनमानस का जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है वहीं दूसरी ओर मथुरा के कई व्यवसाय पूरी तरह से टूट चुके हैं जिनमें पोशाक कंठी माला उद्योग एवं फूल व्यवसाय टूट चुका है ऐसे में धार्मिक क्षेत्र विश्राम घाट क्षेत्र में 2 दर्जन से अधिक दुकानों पर तांबे के लोटे एवं थरमस बेचने का कार्य होता था और इस उद्योग की कई छोटी-मोटी फैक्ट्री यहां मथुरा जनपद में कार्य करती थी और उन में सैकड़ों मजदूर भी काम करके अपने परिवार का लालन पालन कर रहे थे इन दुकानों पर लटके हुए बड़े-बड़े ताले इस बात गवाही दे रहे हैं कि इस व्यवसाय पर कितना असर पड़ा है और इसके चलते यहां पर ग्राहक भी नजर नहीं आते हैं हालात यह हैं कि लंबे समय से यह सभी दुकानें बंद पड़ी हुई हैं।