
बरसाना के रंगोत्सव में आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत अपने गौरवशाली समृद्ध इतिहास को समेटे हुए हैं। हमने ब्रज के प्राचीन और गौरवमयी इतिहास को दुनिया के सामने लाने का काम कर दिखाया है।
गंगा-यमुना की बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गंगा के शुद्धिकरण एवं निर्मलता के लिए हमने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अब तो एक वर्ष बाद यमुना भी अविरल बहती दिखाई देगी।
उन्होंने कहा कि तीन वर्ष पूर्व हमें अयोध्या में दीपोत्सव का शुभारंभ किया था और दो वर्ष पूर्व बरसाना में रंगोत्सव का।
उन्होंने कहा कि बृज के विकास में कोई भी बाधा आड़े नहीं आएगी। मथुरा में पानी की समस्या पर सीएम ने कहा कि मथुरा का पानी खारा है और यहां की जल समस्या को लेकर के जल संचय योजना पर काम चल रहा है। हम चाहते हैं ब्रज के घर-घर में शुद्ध और मीठा जल पहुंचे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस तरह से पिछले कुछ वर्षों में देश की कई बड़ी समस्याओं का समाधान हुआ है। उससे लगता है कि ईश्वर ने 5000 साल पुरानी समस्याओं का समाधान करने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुझे दी है।