दीपक चतुर्वेदी बैंकर
मथुरा। अनलाॅक-01 में ढाई माह बाद बुधवार को द्वारिकाधीश मंदिर के पट भक्तों के लिए खोले गए। पहले दिन मंदिर के अंदर का नजारा कुछ बदला-बदला सा था। जिस परिसर मंे हजारों श्रद्धालु भजन संकीर्तन करते अपने आराध्य को निहारते और जयकारे लगाते थे वहां चंद भक्त ही अपने आराध्य के दर्शन करते नजर आए। इस बीच सबसे खास बात ये रही कि पहले ही दिन मौहम्मद वकील कुरैशी भी मंदिर पहुंचे। द्वारिकाधीश के दर्शन किए। नियो न्यूज से हुई खास बातचीत में मौहम्मद वकील कुरैशी ने बताया कि प्रभु के दर्शन उनका नियम है। वो 1974 से यमुना जी और द्वारिकाधीश के नियमित दर्शन करते है। वकील की इन बातों ने मथुरा से एक बार फिर पूरे देश को सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया है।