Friday, December 27, 2024
Homeन्यूज़खेलभीषण कार दुर्घटना में राष्ट्रीय स्तर के चार हाॅकी खिलाड़ियों की मौत,...

भीषण कार दुर्घटना में राष्ट्रीय स्तर के चार हाॅकी खिलाड़ियों की मौत, कार से ध्यानचंद्र ट्राॅफी खेलने जा रहे थे

भोपाल, एएनआइ। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक भीषण कार दुर्घटना में चार राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में से एक की हालत गंभीर है।
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार से खिलाड़ी ध्यानचंद्र ट्रॉफी में खेलने के लिए इटारसी से होशंगाबाद जा रहे थे, जब उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर रायसलपुर गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मृतकों और घायलों का नाम अभी तक पुलिस ने उजागर नहीं किया है। वहीं, राज्य के आज उच्च शिक्षा एवं खेल व युवा कल्याण मंत्री मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट करके मृतक खिलाड़ियों का नाम और वे कहां से हैं उसके बारे में बताया।
उन्होंने ट्वीट किया, इस हादसे में दिवंगत आदर्श हरदुआ (इटारसी), अंकित वरुण (ग्वालियर), आशीष लाल (जबलपुर) और शाहनवाज हुसैन (इंदौर) के शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं तथा दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments