Friday, December 27, 2024
Homeन्यूज़खेलकोरोना: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज सितंबर टाली गई

कोरोना: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज सितंबर टाली गई

इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज को कोरोना वायरस के कारण सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पाया है कि ऐसी परिस्थितियों में जुलाई में होने वाली उसकी सीरीज संभव नहीं है और उसने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से कहा है कि वह इस सीरीज को दो महीने आगे तक के लिए टाल दें।
इंग्लैंड को तीन से 16 जुलाई तक ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन टी-20 और इतने ही मैचों की सीरीज खेलनी थी। अगर इस सीरीज की तारीखों में बदलाव होता है तो इंग्लैंड को पाकिस्तान के साथ सीरीज समाप्त करके सीधे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरना पड़ सकता है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच की सीरीज दो सितंबर को खत्म होनी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments