मथुरा। मूलतः मथुरा का रहने वाला युवा बाॅलीवुड कलाकार मोहित बघेल कैंसर से हार गया। महज 27 साल की उम्र में ही उन्होंने बाॅलीवुड में अपनी धाक जमाई थी। सलमान खान के साथ रेडी, जबरिया जोड़ी सहित कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से उन्होंने बाॅलीवुड में ब्रज की चमक बिखेरी। मोहित काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे। अंतिम समय में वो मथुरा में ही थे। उनकी मौत की खबर से एक ओर बाॅलीवुड में शोक की लहर वहीं ब्रज के लोग भी गमगीन है।
मथुरा का बाॅलीवुड कलाकार मोहित बघेल कैंसर से हारा
RELATED ARTICLES
- Advertisment -