Sunday, December 22, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजअपने ही गोद लिए गांव के विकास से खुश नहीं है सांसद...

अपने ही गोद लिए गांव के विकास से खुश नहीं है सांसद हेमामालिनी

मथुरा। सांसद एवं सिने तारिका हेमा मालिनी रविवार को गोद लिए गांव रावल पहुँची। इस गांव को उन्होंने राधारानी की प्राकट्य स्थली होने के कारण गोद लिया था। गांव के लोगों को यहां के विकास की उम्मीद भी जागी कि शायद अब यहां काफी काम होगा। जिस हिसाब से गांव वाले सोच रहे थे, उस हिसाब से यहां कुछ नहीं हुआ। सांसद ने इस गाँव मे आधुनिक सुविधाएं देने की बात कहते हुए विकास कार्य कराने का वादा किया था। सांसद ने यहां शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए यहां आरओ सिस्टम लगवाया, लेकिन कुछ समय बाद यहाँ बिजली की समस्या के कारण सप्लाई कट कर दी गयी और आरओ सफेद हाथी बन कर रह गया। रविवार को सांसद हेमा मालिनी ने जब यहां विकास कार्यों का जायजा लिया तो वह यहां विकास कार्यों में लगीं विभिन्न एजेंसियों से नाखुश नजर आईं। सांसद ने कम्युनिटी सेंटर, स्कूल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वह विकास कार्य के लिए धनराशि आवंटित कराती हैं, लेकिन उस हिसाब से काम क्यों नहीं होता इसके बारे में जानकारी करेंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments