Thursday, December 26, 2024
HomeUncategorizedसेना में भर्ती टली, डीएम ने बताई ये वजह

सेना में भर्ती टली, डीएम ने बताई ये वजह

मथुरा। 22 फरवरी से 6 जिलों के युवाओं के लिए आयोजित होने वाली सेना की भर्ती फिलहाल टाल दी गई है इसका कारण जनपद के अधिकारियों द्वारा होली के त्यौहार के चलते फोर्स ना देना बताया गया है ।जल्द ही नई तारीख का ऐलान किया जाएगा ।
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइन क्षेत्र के ईगल ग्राउंड में 6 जिलों के युवाओं की सेना में भर्ती के लिए 22 फरवरी को भर्ती शुरू होनी थी। इसके लिए सेना के अधिकारियों द्वारा जिला अधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर को मिलकर लेटर दिया गया। परीक्षा भर्ती के दौरान फोर्स उपलब्ध कराने की मांग की गई थी। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के आगरा आने के कारण काफी फोर्स आगरा गया है इसके अलावा होली का पर्व व अन्य कार्यक्रमों के चलते अधिकारियों द्वारा फोर्स न दिए जाने की बात कहते हुए भर्ती प्रक्रिया कुछ समय टालने की बात कही थी। फोर्स उपलब्ध न होने के कारण फिलहाल सेना के अधिकारियों द्वारा इस भर्ती परीक्षा को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments