Saturday, April 12, 2025
HomeUncategorizedजुबली पार्क में बन रही मल्टी स्टोरी पार्किंग देखने पहुंचे मंत्री श्रीकांत...

जुबली पार्क में बन रही मल्टी स्टोरी पार्किंग देखने पहुंचे मंत्री श्रीकांत शर्मा, अफसरों को दिया ये सुझाव

मथुरा। शहर के मध्य जुबली पार्क में मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण द्वारा बनवाई जा रही पार्किंग का उर्जा मंत्री ने निरीक्षण किया। इस दौरान उ.प्र. तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलेजाकांत मिश्र, मुख्य कार्यपालक अधिकारी नागेन्द्र प्रताप सिंह ने मंत्री को बताया कि यह स्थान नगर के नजदीक होने के चलते कार एवं दोपहिया वाहनों के लिए मुफीद है। इस पार्किंग में 250 कारें, 80 बाइकें, पार्क की जा सकेंगी। छोटे दुकानदारों को स्थापित करने के लिए यहां 200 दुकानें भी बनाई जा रही हैं। इस पर उर्जा मंत्री ने कहा कि दोपहिया वाहनों के लिए व्यवस्था और बढ़ानी चाहिए। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि होलीगेट क्षेत्र के ज्यादातर दुकानदार कार से आते हैं। इसलिए यह व्यवस्था की गई है। इस पर उन्होंने कहा कि कुछ भी करिए होलीगेट क्षेत्र में सड़क पर वाहन खड़े नहीं होने चाहिए। सड़कें खाली रहेंगी तो जाम नहीं लगेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments