Sunday, December 22, 2024
HomeUncategorizedबंदरों से निपटने में प्रशासन फेल, सांसद हेमामालिनी ने निकाली ये तरकीब

बंदरों से निपटने में प्रशासन फेल, सांसद हेमामालिनी ने निकाली ये तरकीब

मथुरा। मथुरा-वृंदावन में बंदरों की समस्या के आगे प्रशासन पूरी तरह से फेल साबित हुआ है। मथुरा में पुराने शहर के कुछ मौहल्लों सहित वृंदावन में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं में बंदरों को लेकर खौफ है। इस दर्द को सांसद हेमामालिनी ने बखूरी समझा है इसके निदान के लिए देश-विदेश के वन्य जीव विशेषज्ञ एवं जन प्रतिनिधियों का एक सेमीनार बुलाया गया है।
ये सेमीनार वन विभाग द्वारा मथुरा के वेटरनरी काॅलेज में 11 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है।
इसमें सांसद हेमामालिनी, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, देश के विभिन्न राज्यों एवं विदेशों से वन्य जीव विशेषज्ञ, वनाधिकारी एवं स्थानीय लोग शामिल होंगे। सेमिनार में बंदरों के उत्पात से होने वाले नुकसान, उनके हिंसक होने व उनकी तेजी से बढ़ती संख्या पर नियंत्रण करने को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा।
मथुरा-वृंदावन में करीब 21 हजार से अधिक बंदर हैं। वन दरोगा ओपी शर्मा ने बताया कि बंदरों की समस्या के निदान के लिए मथुरा के वेटरनरी काॅलेज में सेमिनार का आयोजन होगा। इसमें 250 लोगों के शामिल होने की संभावना है। वन्य जीव विशेषज्ञ इनकी बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने पर राय देंगे। इसके बाद ही उच्चाधिकारी निर्णय लेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments