Monday, December 30, 2024
HomeUncategorized#एक #माँ की #पुकार पर #जन्मदिन मनाने पहुँची मथुरा पुलिस

#एक #माँ की #पुकार पर #जन्मदिन मनाने पहुँची मथुरा पुलिस

श्रीमती संगीता सिंह निवासी महाविद्या कॉलोनी थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा ने अपने टि्वटर हैंडल से अपनी 01 वर्षीय पुत्री अनिका का बर्थडे होने का Tweet किया एवं #lockdown होने के कारण अपनी बेटी का बर्थडे ना मना पाने का दुख प्रकट किया, जिस पर जनपद #मथुरापुलिस की डायल- 112 सेवा द्वारा छोटी बच्ची का जन्मदिन मनाने की व्यवस्था करते हुये बर्थडे केक और उपहार लेकर पहुंची। इस इस तरह पुलिस को अपने बीच पाकर छोटी बच्ची के परिवार वाले भावुक हो उठे और #मथुरापुलिस का आभार प्रकट किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments