Friday, January 3, 2025
HomeUncategorizedकोरोना संक्रमितों का जीवन रक्षक बना के.डी. हास्पिटल

कोरोना संक्रमितों का जीवन रक्षक बना के.डी. हास्पिटल

स्वस्थ होने वालों में डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, हृदय रोगी आदि भी शामिल
मथुरा। वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के प्रयासों की इन दिनों हर कोई तारीफ कर रहा है। तारीफ की मुख्य वजह यहां से लगातार स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे कोरोना संक्रमित लोग हैं। के.डी. हास्पिटल सोमवार रात नौ बजे तक 207 ब्रजवासियों की जीवन रक्षा कर चुका है। सोमवार को यहां से पांच लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया।
कोविड सेण्टर प्रमुख डॉ. गौरव सिंह का कहना है कि के.डी. हास्पिटल से अब तक 207 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। इनमें वृद्ध, युवा, शिशु और महिलाएं शामिल हैं। वृद्ध लोगों के लिए इस संक्रमण को काफी खतरनाक माना जा रहा है लेकिन बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं तथा निडर चिकित्सकों की टीम लगातार कोरोना संक्रमितों को स्वस्थ करने में सफलता हासिल कर रही है। स्वस्थ होकर लौटने वालों में पांच साल से कम उम्र के नौ बच्चे तथा 13 गर्भवती महिलाएं शामिल हैं। यहां की महिला चिकित्सकों द्वारा दो कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं का सामान्य प्रसव कराने में भी सफलता हासिल की गई है। मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सौरभ सिंघल का कहना है कि यहां से स्वस्थ होकर लौटने वालों में डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, हृदय रोगी, थाइराइड, किडनी, फेफड़े आदि से पीड़ित कोरोना संक्रमित भी शामिल हैं।
के.डी. हास्पिटल से स्वस्थ होकर लौट रहे लोग यहां की आधुनिकतम स्वास्थ्य सुविधाओं, डाक्टर्स, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ के सेवाभाव की प्रशंसा करने के साथ ही आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल का दिल से आभार मान रहे हैं। के.डी. हास्पिटल में कोरोना संक्रमितों पर डॉ. सौरभ सिंघल, डॉ. ए.पी. भल्ला, डॉ. प्रदीप कुमार पाढ़ी, डॉ. अम्बरीश, डॉ. मयंक माथुर, नर्सेज तथा पैरामेडिकल कर्मचारी जहां सतत नजर रख रहे हैं वहीं डॉ. गगन दीप कौर, डॉ. शुभम द्विवेदी, डॉ. अमन ज्योति, डॉ. पूर्वा शूर, डॉ. वंदना पंडित, डॉ. अमित कुमार आदि हर पीड़ित के लेखा-जोखा को अपडेट करने की जवाबदेही निभा रहे हैं। स्वस्थ कोरोना संक्रमितों को देर रात तक उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था अखिलेश शुक्ला और अमित गोस्वामी सम्हाल रहे हैं।
आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, डीन डॉ. रामकुमार अशोका, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र कुमार, कोविड सेण्टर इंचार्ज डॉ. गौरव सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अरुण अग्रवाल लगातार कोरोना संक्रमण के खिलाफ तन-मन से चिकित्सा सेवा करने वाले डाक्टर्स, नर्सेज तथा अन्य कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments