Friday, January 3, 2025
HomeUncategorizedयमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा, घने कोहरे में कार खड़े कैंटर से...

यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा, घने कोहरे में कार खड़े कैंटर से टकराई

मथुरा। बलदेव थाना क्षेत्र के गांव सुखदेव बुर्ज बरौली के निकट यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 38 पर दिल्ली की ओर से आ रही एक कार खड़े कैंटर में जा घुसी। जिसमें कार चालक सहित दो लोग घायल हो गये जिसमें एक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर जुटे स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से दोनों घायलों को बलदेव स्थित डोरीलाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए ले जाया गया। जहाँ से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। हादसा इतना तेज था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना का कारण रोड पर खड़े कैंटर बताया जा रहा है, जोकि पंचर होने के कारण सड़क के किनारे खड़ा कर स्टेपनी बदल रहा था। तभी दिल्ली की ओर से आ रही दिल्ली के रहने वाले मनोज चावला और चिराग चावला की कार उसमें पीछे से उसमें जा घुसी। ऐसा लगता है कि कोहरे के चलते कार चालक को खड़ा केंटर ट्रक दिखाई नहीं पड़ा होगा। जिससे उनके साथ यह हादसा हो गया। इस घटना में कार सवार दोनों घायल आपस में भाई बताए जा रहे हैं। दोनों घायलो को जिला चिकित्सालय से गम्भींर हालात मे चिकित्सको ने आगरा रैफर किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments