मथुरा ।
दुआओं के दौर के बीच शौर्य ने ली अंतिम साँस ।
दिल्ली के अस्पताल में 10 वर्षीय शौर्य ने ली अंतिम साँस ।
माता पिता व बहन के शवों के साथ गंभीर घायल हालात में मिला था शौर्य ।
नए साल की पहली किरण के साथ ही दिलदहलाने वाली घटना से मची थी सनसनी ।
बुलियन कारोबारी नीरज के परिवार का अंतिम चिराग और गवाह था शौर्य ।
शौर्य के लिए शहर में की जा रही थी अलग अलग स्थानों पर प्रार्थना ।
मामले में 4 नामजद लोगों सहित अज्ञात के खिलाफ दर्ज है हत्या का मामला ।
हत्या व आत्महत्या मामले में उलझा बुलियन कारोबारी की परिवार सहित मौत का मामला ।
शौर्य की मौत के साथ ही परिवार ने cbi जाँच की माँग की ।
थाना जमुनापार क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर मिली थी बंद गाड़ी में लाशें ।