मथुरा। नयति अस्पताल में भर्ती अपने धेवते को देखने पहुंचे भाजपा महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल और इमरजेंसी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड में मारपीट हो गई। मामला इतना बढ़ गया है कि अब दोनों ही पक्ष कानूनी कार्यवाही की तैयारी कर रहे है।
भाजपा महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल का धेवता वंश अग्रवाल नयति अस्पताल में इमरजेंसी में भर्ती है। रविवार सुबह करीब 11 बजे विनोद अग्रवाल अपने धेवते को देखने पहुंचे। आरोप है कि महानगर अध्यक्ष के साथ इमरजेंसी में तैनात गार्ड ने बदतमीजी की, इसी बीच मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई शुरू हो गई। चूंकि मामला सत्ताधारी दल के नेता से जुड़ा था ऐसे में जल्द ही मीडिया की सुर्खियां बनने लगा। सीसीटीवी कैमरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
हम कानूनी एक्शन लेंगे-प्रशांत
नयति अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी प्रशांत अज्ञानी ने भाजपा महानगर अध्यक्ष के साथ मारपीट के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल पर गार्ड के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वो इस मामले में कानून एक्शन लेने जा रहे है।