मथुरा। थाना मांट क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व अवैध सबंधों के शक में पत्नी की हत्यारोपित पति को आला कत्ल समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थाना मांट क्षेत्र के गांव डांगोली में बीते 6 जनवरी को ललिता देवी की पति राजकुमार ने लोहे के सब्बल से प्रहार कर घायल कर दिया था, जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। मृतका के भाई प्रवीण निवासी नीमगांव ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सीओ महावन विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि हत्यारोपित राजकुमार को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सब्बल बरामद कर लिया है। हत्या के पीछे पत्नी के दुष्चरित्र होने का पति को शक था। इस बात को लेकर कई बार आपस में झगड़ा भी हुआ था।
- Advertisment -