Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़ऊर्जा मंत्री के जिले में अफसरों की लापरवाही का नमूना देखिए, एक...

ऊर्जा मंत्री के जिले में अफसरों की लापरवाही का नमूना देखिए, एक किलोवाट के कनेक्शन का बिल आया साढ़े सात लाख रुपया

मथुरा। विद्युत कनेक्शन एक किलोवाट का और बिजली बिल आया साढ़े सात लाख रुपया। ये देख उपभोक्ता के पैरों तले जमीन खिसक गई। अब उपभोक्ता इस बिल को ठीक कराने के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने उसका कनेक्शन भी काट दिया है।
थाना हाइवे क्षेत्र के गांव नरहौली निवासी हरिओम सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने भाई शिवशंकर के नाम से एक किलोवाट का कनेक्शन लिया था। उन्होंने बताया कि घर में एक पंखा, एक सीएफएल और छोटी सबर्सिबल है। ढाई साल से बिल नहीं आया तो बिल के बारे में पता करने के लिए वह कैंट बिजली घर गए और बिल जनरेट कराया तो उन्हें 7, 64, 432 रुपये का बकाया बिल थमा दिया। इतनी बड़ी रकम का बकाया देख उपभोक्ता सकपका गया। 15 दिन पहले बिजली विभाग के लोग उनका मीटर भी उखाड़ ले गए और कनेक्शन काट दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments