मथुरा। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगरा में 23 जनवरी को विशाल जन जागरूकता रैली आयोजित की जाएगी जिस की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है।
23 जनवरी को आगरा के कोठी मीना बाजार में आयोजित होने वाली रैली के संबंध में बुधवार को भाजपा के जिला कार्यालय पर जिला महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें आगरा में होने वाली रैली के संबंध में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई और अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को रैली में शामिल होने के लिए रणनीति तैयार की गई।
बैठक में मुख्य रूप से रैली प्रमुख नरेंद्र सिकरवार सह रैली प्रमुख राज यादव राजवीर चौधरी संपर्क अभियान प्रमुख प्रदीप गोस्वामी मोहनलाल, वाहन प्रमुख राजू यादव, वाहन प्रमुख गजेंद्र चैधरी जल व भोजन प्रमुख सुनील चतुर्वेदी हेमंत अग्रवाल ,प्रचार प्रसार प्रमुख अनिल खंडेलवाल राघव अग्रवाल जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी, सोशल मीडिया प्रभारी कुंज बिहारी प्रशासनिक कार्य प्रमुख सुनील चतुर्वेदी हेमंत अग्रवाल सामाजिक संगठन संपर्क प्रमुख चंद्रपाल कुंतल वाहनों पर बैनर स्टीकर प्रमुख अनिल खंडेलवाल नितिन शर्मा बंटी कौशल आदि को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
सीएए के समर्थन में 23 को आगरा में होगी भाजपा की महारैली
- Advertisment -